बिट्टू सिंह राजपूत ,सरगुजा। बलरामपुर जिले के कुसमी पुलिस ने डेढ़ वर्ष पूर्व हुई एक युवती की निर्मम हत्या (Rape and murder) की गुत्थी सुलझाते हुए उसके शादीशुदा प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का मृतका से लंबे समय से अवैध संबंध था, जिससे उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। झगड़ों से परेशान होकर उसने युवती को जंगल में ले जाकर पहले शारीरिक संबंध बनाया और फिर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी।
गुमशुदगी से लेकर हत्या तक का मामला
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम चैनपुर निवासी मान्दा पैकरा ने 6 नवंबर 2023 को अपनी बेटी दिव्या उर्फ तोली (18) की गुमशुदगी की रिपोर्ट कुसमी थाने में दर्ज कराई थी। दिव्या उमको मेला देखने गई थी और वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला।
13 नवंबर 2023 को कतारी कोना जंगल में एक नाले के पास युवती की क्षत-विक्षत लाश मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं मिल रहा था।
नए सिरे से जांच और आरोपी की गिरफ्तारी
हाल ही में एसपी वैभव बेंकर के निर्देश पर थाना प्रभारी ललित कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित कर दोबारा जांच शुरू की गई। जांच के दौरान संदेही रविशंकर पैकरा उर्फ भगत (34) को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
पत्नी से झगड़े के चलते किया खौफनाक अपराध
पुलिस के अनुसार, आरोपी शादीशुदा था और मृतका से उसके अवैध संबंध थे। इस कारण घर में उसकी पत्नी और अन्य परिजनों से अक्सर विवाद होता था। घटना वाले दिन यानी 6 नवंबर को आरोपी ने युवती को ऑटो में बैठाकर जंगल में ले गया। वहां पहले उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाया। जब युवती ने किसी बात का विरोध किया, तो आरोपी ने पत्थर से उसके सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ऑटो भी जब्त कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी ललित कुमार यादव, प्रधान आरक्षक प्रांजुल कश्यप, प्रताप टोप्पो, सुकेश एक्का, धीरेन्द्र चन्देल, आरक्षक कामेश्वर पैकरा, मनोज लकड़ा, मनोज कुजूर, अनिल पैकरा और रूपेश मिंज की अहम भूमिका रही।