रायपुर। Mahtari Vandana Yojana ke liye Aavedan छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए साय सरकार ने ‘महतारी वंदन योजना’ की शुरुआत की है, जिसका प्रदेश की 60 लाख से अधिक महिलाओं को मिल रहा है। इस योजना के तहत अब तक 13 किश्त जारी किया जा चुका है। यानि महिलाओं को इस योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपए दर से 13000 रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

वहीं, अब खबर आ रही है कि महतारी वंदन योजना के तहत और हितग्राहियों को जोड़ने के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है।
Mahtari Vandana Yojana ke liye Aavedanसूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना के तहत फिर से आवेदन के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। माना जा रहा है कि अप्रैल महीने में इस योजना के तहत आवेदन के लिए पोर्टल खोला जा सकता है। पोर्टल खुलने के बाद नए हितग्राही इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करा सकते हैंबता दें कि यह मामला विधानसभा में भी उठ चुका है।
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना को लेकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से प्रश्नकाल में सवाल भी पूछा था कि नए हितग्राहियों के लिए पोर्टल कब खोला जाएगा। साथ ही पेंशन प्राप्त गरीब बुजुर्ग महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि पूरी क्यों नहीं दी जा रही है। सिर्फ 500 रुपए ही प्रदान किए जा रहे हैं। इस पर मंत्री ने जवाब दिया था कि नए हितग्राहियों के लिए विभाग द्वारा पोर्टल शीघ्र खोला जाएगा।ये महिलाएं कर सकतीं हैं
विवाहित महिला छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी हो।• आवेदन के कैलेेंडर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उस वर्ष की एक जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो।• विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी।योजना के लिए ये महिलाएं होंगी अपात्र• जिनके परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता हो ।• जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय में स्थायी, अस्थायी,•
संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी-कर्मचारी हो।• जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद, विधायक हो।• जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल के वर्तमान एवं भूतपूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो।