विधायक भूलन सिंह मरावी के गांव में रामायण महोत्सव, भव्य आयोजन की तैयारी

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में आध्यात्मिकता और भक्ति की बयार एक बार फिर बहने जा रही है। विधायक भूलन सिंह मरावी के गृह ग्राम पटना में 30 मार्च से 2 अप्रैल तक वृहद रामायण गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रारंभ होगी, जो इसे और अधिक भव्य और दिव्य बना रही है।

इस धार्मिक आयोजन में 104 मानस मंडलियां रामचरितमानस का गायन करेंगी, जिससे श्रद्धालु आध्यात्मिक आनंद से सराबोर होंगे। यह प्रतियोगिता केवल संगीतमय प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि भगवान श्रीराम के आदर्शों, जीवन मूल्यों और मर्यादा को आत्मसात करने का अनुपम अवसर भी प्रदान करेगी। बीते वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालु, भजन-कीर्तन और रामचरितमानस की मधुर धुनों से प्रेमनगर को सनातन संस्कृति के दिव्य प्रकाश से आलोकित करेंगे।

विधायक भूलन सिंह मरावी भगवान श्रीराम और रामचरितमानस के प्रति अपार श्रद्धा रखते हैं। चुनाव में विजय प्राप्त करने के तुरंत बाद उन्होंने इस धार्मिक आयोजन की नींव रखी थी। उनके लिए यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम भी है।

इस आयोजन में 104 मानस मंडलियां प्रतियोगिता में भाग लेंगी। सभी प्रतिभागियों के लिए प्रतीकात्मक शुल्क निर्धारित किया गया है, ताकि हर मानस मंडली इस पावन अनुष्ठान का हिस्सा बन सके। इसके अलावा, प्रतियोगिता को और भी प्रेरणादायक बनाने के लिए विशेष पुरस्कार भी रखे गए हैं।

आयोजन को सुव्यवस्थित और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक मानस मंडली को निर्धारित समय में अपनी प्रस्तुति देने के लिए कहा गया है, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अनुशासन बना रहे। आयोजन की तैयारियों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष का आयोजन पहले की तुलना में और अधिक भव्य और भक्ति से ओत-प्रोत होगा।

विधायक भूलन सिंह मरावी ने सभी रामभक्तों से अनुरोध किया है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें। इस पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक दिव्यता का प्रसार होगा और संपूर्ण प्रेमनगर भगवान श्रीराम की मधुर धुनों से गूंज उठेगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें