Aaj Ka Panchang 2025: चैत्र नवरात्रि आज से प्रारंभ, हिंदू नववर्ष का पहला दिन, सर्वार्थ सिद्धि योग, जानें मुहूर्त, पंचक, दिशाशूल, राहुकाल

आज का पंचांग, 30 मार्च 2025: आज से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हुआ है. आज हिंदू नववर्ष का पहला दिन भी है. आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि, रेवती नक्षत्र, इंद्र योग, बव करण, पश्चिम का दिशाशूल और मीन राशि में चंद्रमा है. आज सुबह और दोपहर में घटस्थापना का मुहूर्त है. कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा प्रारंभ हो जाएगी. इस बार 8 दिन की नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि विधान से पूजा होगी. नवरात्रि के पहले दिन मां शैत्रपुत्री की पूजा होती है. इस देवी को घी या इससे बने हलवा, रबड़ी आदि का भोग लगाते हैं. मां शैलपुत्री की कृपा से व्यक्ति के सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. कुंडली का चंद्र दोष दूर होता है. आज से विक्रम संवत् 2082 यानि हिंदू नववर्ष की शुरूआत हुई है. इस दिन युगादी, गुड़ी पड़वा और झूलेलाल जयंती भी मनाई जाती है. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है.

नवरात्रि के पहले दिन रविवार व्रत भी है. इसमें सुबह में स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा करते हैं. उनको जल, लाल चंदन और गुड़ से अर्घ्य देते हैं. व्रती को लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए. सूर्य को मजबूत करने के लिए गुड़, लाल चंदन, घी, केसर, लाल कपड़े, तांबा, सोना आदि का दान करें. अपने पिता की सेवा करने से भी सूर्य मजबूत होता है. सूर्य के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को करियर में तरक्की मिलती है. राजनीति के क्षेत्र में उच्च पद की प्राप्ति होती है. आज के पंचांग से जानते हैं रविवार का सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल, पंचक आदि

आज का पंचांग, 30 मार्च 2025

आज की तिथि- प्रतिपदा – 12:49 PM तक, ​उसके बाद द्वितीया आज का नक्षत्र- रेवती – 04:35 PM तक, फिर अश्विनी आज का करण- बव – 12:49 PM तक, बालव – 10:59 PM तक, कौलव आज का योग- इन्द्र – 05:54 PM तक, उसके बाद वैधृति आज का पक्ष- शुक्लआज का दिन- रविवारचंद्र राशि- मीन- 04:35 PM तक, फिर मेष

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:13 AM सूर्यास्त- 06:38 PM चन्द्रोदय- 06:34 AM चन्द्रास्त- 07:50 PM

चैत्र नवरात्रि के शुभ मुहूर्त और योग

कलश स्थापना मुहूर्त: 06:13 AM से 10:22 AM तक, 12:01 PM से 12:50 PM ब्रह्म मुहूर्त: 04:41 AM से 05:27 AM अभिजीत मुहूर्त: 12:01 PM से 12:50 PM अमृत काल: 02:28 PM से 03:52 PM विजय मुहूर्त: 02:30 PM से 03:19 PM सर्वार्थ सिद्धि योग: 04:35 PM से कल 06:12 AM तक

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

चर-सामान्य: 07:46 AM से 09:20 AM लाभ-उन्नति: 09:20 AM से 10:53 AM अमृत-सर्वोत्तम: 10:53 AM से 12:26 PM शुभ-उत्तम: 01:59 PM से 03:32 PM

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त


शुभ-उत्तम: 06:38 PM से 08:05 PM अमृत-सर्वोत्तम: 08:05 PM से 09:31 PM चर-सामान्य: 09:31 PM से 10:58 PM लाभ-उन्नति: कल, 01:52 AM से 03:19 AM शुभ-उत्तम: कल, 04:45 AM से 06:12 AM

अशुभ समय


राहुकाल- 05:05 PM से 06:38 PM गुलिक काल- 03:32 PM से 05:05 PM यमगण्ड- 12:26 PM से 01:59 PM दुर्मुहूर्त- 04:59 PM से 05:48 PM पंचक- 06:13 AM से 04:35 PM दिशाशूल- पश्चिम

शिववास
श्मशान में – 12:49 PM तक, उसके बाद गौरी के साथ.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें