इस जिले में अवैध रेत उत्खनन करते एक चैन माउंटेन मशीन और 3 हाइवा जब्त

आरंग। राजधानी रायपुर के आरंग विधानसभा के महानदी से हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।रविवार को ग्राम कागदेही में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई कर एक चैन माउंटेन मशीन और तीन हाइवा को जब्त किया है।

आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में तहसीलदार सीता शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि कागदेही में अवैध रूप से रैंप बनाकर महासमुंद जिले से रेत का परिवहन की शिकायत मिली थी, जिसपर प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया।

इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार गजानंद सिदार, खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा, वीरेंद्र बेलचंदन, जितेंद्र केशरवानी, जितेंद्र वर्मा, लुकेश वर्मा और छबि साहू समेत अन्य अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें