बैकुंठपुर। एसईसीएल ठेका कर्मी की बेरहमी से हत्या करने के बाद बोरे में बांधकर फेंकने वाली आरोपी पत्नी, बेटी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामले में छठवां आरोपी अमानुल खान उर्फ बाबा फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।

दरअसल पति द्वारा शराब के नशे में आए दिन मारपीट करने व 21 वर्षीय बेटी से गलत हरकत करने से परेशान होकर पत्नी ने हत्या की योजना बनाई थी। फिर 1 लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी थी। हत्या के बाद शव को दरी में लपेटकर पुलिया के नीचे फेंक दिया था।
मृतक का शव 30 मार्च को मिला था।एसपी रवि कुमार कुर्रे व एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि खुटरापारा निवासी एवं मृतक की पत्नी शांता कुर्रे ने 29 मार्च को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि उनके पति अशोक कुमार कुर्रे (42) की बेरहमी से हत्या कर ग्राम बडग़ांव कसाईदर्रा में लाश फेंकी गई है। लाश को दरी में लपेटकर बोरे में डालने के बाद फेंका गया है।
वे 21 मार्च को रात 10 बजे ऑफिस जाने की बात कहकर घर से निकले थे।फिर 29 मार्च को सुबह 11.30 बजे बडग़ांव कसाईदर्रा में लाश मिली है। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पत्नी ने दी थी 1 लाख की सुपारी विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि पत्नी शांता कुर्रे (प्रार्थी एवं मृतक की पत्नी), सरिता कुर्रे (21) बेटी ने मृतक की हत्या कराने साजिश रची थी।
बकायदा 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी। घटना तिथि की रात 19 मार्च को मृतक खाना खाने के बाद सो गया। इस बीच बेटी सरिता ने आरोपी तौसिफ व अमानुल को बुलाकर घर में छिपा रखा था।फिर पत्नी शांता, बेटी सरिता ने मृतक का पैर और तौसिफ-अमानुल ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या करने के बाद शव को बोरी और रस्सी से लपेटकर बाइक से बडग़वां पुलिया के नीचे फेंक दिया था।शव के हाथ-पैर, गले में बंधी थी रस्सी मामले में अपराध पंजीबद्ध करने के बाद स्नीफर डॉग की टीम बुलाई गई थी।
घटना स्थल पर बरामद शव के हाथ-पैर, गले में रस्सी बांधी गई थी। वहीं शव दरी एवं प्लास्टिक बोरी में लपेटा हुआ था।शरीर पर अंडर वियर था, सिर में चोट के निशान पाए गए थे।
लाश से दुर्गंध आ रही थी। प्रार्थी के मुताबिक उसके पति को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेरहमी से हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से बोरी में लपेटकर फंेक दिया है।पत्नी ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्टएसपी कुर्रे ने बताया कि मृतक की पत्नी शांता कुर्रे ने 26 मार्च को थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।
इसमें तारीख गलत बताई गई थी। मामले में पुलिस को शक हुआ और मृतक के घर की तलाशी लेने पर खून के धब्बे मिले।जिसको छिपाने के लिए गोबर से लिपाई कराई गई थी।
फिर संदिग्ध पत्नी और बेटी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया।शराब पीकर करता था मारपीट, बेटी पर थी गंदी नजरआरोपी मां-बेटी ने पुलिस को बताया कि मृतक शराब पीकर मारपीट करता था। बेटी के साथ गंदी हरकत करता था। इससे परेशान होकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी।
बेटी सरिता के परिचित शहनाज खान और उसके बेटे तौसिफ खान उर्फ बाबू से संपर्क किया।जिसने हत्या करने के लिए 1 लाख रुपए की डिमांड रखी। इसमें 40 हजार एडवांस दिए थे। मामले में शांता कुर्रे, सरिता कुर्रे, शहनाज खान, तौसिफ खान, अरबाज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।