इस शहर में मेगा शॉप का ताला तोडक़र 3 लाख रुपए किए पार, कैमरे में कैद हुए 2 चोर

अंबिकापुर। शहर के अंबेडकर चौक स्थित मेगा शॉप में सोमवार की रात चोरी हो गई। चोरों ने शॉप के दोनों शटर का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर तिजोरी से करीब साढ़े 3 लाख रुपए पार कर दिए। पूरी वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

2 युवक रात करीब 1 बजे शटर का ताला तोडक़र अंदर घुसे और करीब 1 घंटे भीतर रहे। शॉप के मैनेजर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है।

गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के अंबेडकर चौक के समीप मेगा शॉप स्थित है। यहां कपड़े समेत अन्य जरूरत की सामान की बिक्री की जाती है। दुकान के मैनेजर रोहित प्रताप सिंह ने बताया कि प्रति दिन की तरह सोमवार की रात करीब 10.40 बजे शॉप बंद किया गया था।

इसके बाद सभी कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए थे।मंगलवार की सुबह 9.30 बजे शॉप खोलने पहुंचा तो दोनों शटर का ताला टूटा हुआ था। चोरी की आशंका पर मैनेजर ने सबसे पहले घटना की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।घटना सीसीटीवी में कैदमैनेजर ने बताया कि पुलिस के आने के बाद शॉप के अंदर गए।

शॉप की तिजोरी से लगभग साढ़े 3 लाख रुपए गायब हैं। वहीं शॉप में लगे सीसीटीवी में रात करीब 1 से ड़ेढ बजे 2 युवक शटर का ताला तोड़ते नजर आए हैं।

इसके बाद दोनों शॉप के अंदर घुसे और लगभग एक घंटे तक भीतर रहकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शॉप के मैनेजर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें