प्रदेश में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी, एक लाख के करीब सोने की कीमत; चांदी में भी उछाल 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। अप्रैल महीने के पहले दिन ही 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 94,050 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,02,100 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

राज्य में सोने-चांदी का रोजाना करीब 50 करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा है।विशेषज्ञों का अनुमान है कि यदि यही रुझान जारी रहा, तो आने वाले कुछ महीनों में सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 78,400 रुपये पर था, जबकि मार्च 2025 में 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 98,000 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी।

अब इसके दाम में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।अलग-अलग कैरेट सोने की कीमतें24 कैरेट सोना: 94,050 रुपये22 कैरेट सोना: 86,500 रुपये20 कैरेट सोना: 79,000 रुपयेनिवेश बढ़ा, जेवरों की बिक्री में कमी सोने की बढ़ती कीमतों के कारण निवेशकों की रुचि बढ़ी है, लेकिन जेवरात की खरीदारी में थोड़ी कमी देखी गई है।

हालांकि, बाजार में ग्राहकों की मांग पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।फिर भी घरेलू बाजार में उछालअंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन भारत में टैरिफ और आर्थिक अनिश्चितता के कारण कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं।

75 साल में सोने की कीमतों का सफररायपुर सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि 1950 में एक तोला सोना (11.66 ग्राम) मात्र 99 रुपये में मिलता था। समय के साथ सोने की कीमतों में भारी उछाल आया है-1950: 99 रुपये/तोला1960: 111 रुपये/तोला1970: 184 रुपये/तोला1980: 1,330 रुपये/तोला1990: 3,200 रुपये/तोला2000: 4,400 रुपये/तोला2010: 18,500 रुपये/तोला2020: 48,651 रुपये/तोला2024: 75,600 रुपये/तोला 

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें