बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से होकर मुंबई-हावड़ा रूट पर चलने वाली 36 ट्रेनें आज (शुक्रवार) से 24 अप्रैल तक कैंसिल रहेंगी। ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, बंगाल जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।
दरअसल बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच कोतरलिया रेलवे स्टेशन यार्ड को चौथी लाइन से जोड़ने का काम गुरुवार से शुरू हो गया।इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम 11 से 24 अप्रैल तक चलेगा। इसके चलते यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी।
रद्द की जाने वाली ट्रेनें
