रायपुर। जीवन के हर उतार-चढ़ाव के बीच अपनी वैवाहिक यात्रा के 25 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण करने के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपनी धर्मपत्नी मीना साव के साथ आस्था और श्रद्धा के साथ चंपारण स्थित चम्पेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस खास मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बीते 25 वर्षों की यह यात्रा जीवन के अनुभवों, समझदारी और परिवारिक सहयोग की मिसाल रही है। उन्होंने अपने इस वैवाहिक ईश्वर के प्रति आभार प्रकट किया और भविष्य में भी सुख-समृद्धि की कामना की।
चंपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी उपमुख्यमंत्री दंपत्ति को शुभकामनाएं दीं और उनके सुखद दांपत्य जीवन के लिए मंगलकामना की।