बिट्टू सिंह राजपूत,सरगुजा। अंबिकापुर शहर के बस स्टैंड स्थित एक होटल के कमरे में युवक की फांसी पर झूलती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान सीतापुर निवासी मनीष गुप्ता के रूप में हुई है, जो इन दिनों गंगापुर में किराए के मकान में रह रहा था।
जानकारी के अनुसार, मनीष की सीतापुर में मोबाइल दुकान थी, लेकिन अंबिकापुर में कपड़ा दुकान खोलने की योजना बना रहा था। 17 अप्रैल को वह गंगापुर से निकला, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह होटल एसआर इन के संचालक ने 103 नंबर कमरे में युवक द्वारा फांसी लगाए जाने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां मनीष का शव गमछे से पंखे में लटका हुआ मिला। पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। होटल संचालक के अनुसार, मनीष ने बताया था कि सीने में दर्द है और कुछ समय आराम करना चाहता है। उसने होटल रजिस्टर में अपना पता सीतापुर नुरानी बस्ती बताया था।
मनीष के साले संजय साहू ने बताया कि वह कपड़े के लिए आरटीजीएस करने की बात कहकर सुबह घर से निकला था और दोपहर 12 बजे तक कहा कि कपड़े आ जाएंगे। लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मनीष ने बेटे को लिखा कि “जो मैं कर रहा हूं, वो तुम मत करना।” साथ ही एक कोल कारोबारी द्वारा पैसे के लेन-देन को लेकर मानसिक रूप से परेशान करने का जिक्र भी किया गया है। परिजनों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है।