मोर आवास मोर अधिकार एवं आवास प्लस सर्वे 2.0 सर्वेक्षण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, जिला पंचायत अध्यक्ष ने की पात्र हितग्राहियों का सर्वे

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार “मोर दुआर, साय सरकार” महाअभियान के तहत जिले में “मोर आवास मोर अधिकार” एवं “आवास प्लस सर्वे 2.0” सर्वेक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा, नोडल अधिकारी हरिनारायण सिंह राज और कार्यक्रम अधिकारी निर्मल श्याम के द्वारा जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत केवरा में प्रथम चरण के अंतर्गत पात्र परिवारों का सर्वेक्षण किया गया।

सर्वेक्षण के दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष ने स्वयं घर-घर जाकर हितग्राहियों का नाम जोड़ा और उन्हें योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने लाभार्थियों से आवास निर्माण की समय-सीमा का पालन करने का आग्रह भी किया। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से इनका लाभ उठाने की अपील की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार की योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाना और आवासहीन परिवारों को स्थायी आवास की सुविधा प्रदान करना है।

वहीं इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री लाल साय सिंह पावले ने भी हितग्राहियों से आग्रह किया की आवास योजना का लाभ अवश्य ले .मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों से भी अपील करते हुए कहा की कोई भी पात्र हितग्राही सरकार के इस योजना से वंचित न रहे इसका पूरा ख्याल रखना है।

इस अवसर पर जरही मंडल के महामंत्री लाल साय सिंह पावले, जनपद सदस्य सुखसागर राजवाड़े, ग्राम पंचायत केवरा की सरपंच सूरजपति, उप सरपंच मनोरमा गुप्ता, जनपद सदस्य सावित्री, रामकुमार राजवाड़े, जनवधारी राजवाड़े, महेंद्र राजवाड़े, रामधन राजवाड़े, विशाल गुप्ता, पूर्व सरपंच देवी शंकर, रामलाल राजवाड़े, धीरा राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें