रायपुर। रायपुर के आमानाका थाना से एक आरोपी के फरार होने के मामले में पुलिस ने चार कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) लाल उमेद सिंह ने दो प्रधान आरक्षकों और दो आरक्षकों को निलंबित किया।
15 अप्रैल को आमानाका थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों, धर्मेंद्र सिंह और अमृतपाल सिंह, को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 12.69 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। दोनों आरोपी पंजाब के अमृतसर के रहने वाले थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अमृतसर से हेरोइन लाकर रायपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे।
हालांकि, गिरफ्तार किए गए अमृतपाल सिंह को पुलिस हिरासत में रहते हुए थाने से फरार होने में सफल हो गया। इस घटना के बाद एसपी ने आमानाका थाना के प्रधान आरक्षक मेला राम और प्रधान प्रमोद पटेल के साथ-साथ आरक्षक प्रमोद पटेल और रिजवी मंगेशकर को निलंबित कर दिया। फिलहाल, पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही है और उसे पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।