इस जिले में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल-मीडिया पर डाला, आरोपी गिरफ्तार…

जशपुर। जिले में एक युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बिहार के सारन जिले का रहने वाला रोहित प्रसाद (27) ने मैट्रिमोनियल साइट पर पहले युवती से दोस्ती की। दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई।आरोपी ने 21 दिसंबर 2023 को वीडियो कॉल पर युवती के कुछ प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड कर लिए।

युवती ने जब आरोपी से बात करना बंद किया, तो उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।आरोपी रोहित प्रसाद (27) जिसने युवती को ब्लैकमेल कियाशादी डॉट कॉम मैट्रिमोनियल साइट पर बनाया शिकार पीड़िता ने 17 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई। शादी डॉट कॉम मैट्रिमोनियल साइट पर युवती को अपना शिकार बनाने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। जशपुर पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है।आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेलसाइबर सेल की सहायता से आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया गया, जिससे उसकी लोकेशन दिल्ली के सागरपुर क्षेत्र में ट्रेस हुई।

पुलिस टीम दिल्ली रवाना होकर आरोपी को हिरासत में लेकर जशपुर लाई और पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीम ने कार्रवाई की। उसके कब्जे से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है और आरोपी रोहित प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

रोहित प्रसाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 509(ख) और आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने की अपीलएसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर जशपुर पुलिस बेहद गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि सोशल मीडिया या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी से भी संपर्क करने में सतर्कता बरतें।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें