राजधानी में सिविल इंजीनियर से 32 लाख की ठगी, तेलीबांधा थाने में FIR

रायपुर। रायपुर में एक बार फिर बड़ी ऑनलाइन ठगी की घटना सामने आई है। साइबर ठगों ने एक सिविल इंजीनियर को मोटे मुनाफे का लालच देकर करीब 32 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी के शिकार इंजीनियर सत्येंद्र श्रीवास्तव लाभांडी स्थित ऐश्वर्या एम्पायर सोसायटी में रहते हैं। उन्होंने इस संबंध में तेलीबांधा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों ने शुरुआत में सत्येंद्र श्रीवास्तव को एक फर्जी कंपनी ‘ब्रिज गोल्ड’ में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया। उन्होंने पहले इंजीनियर को एक छोटी रकम पर 20 हजार रुपये का लाभ दिखाकर भरोसा जीत लिया।

इसके बाद धीरे-धीरे उनसे बड़ी रकम निवेश करवाई गई। आरोप है कि साइबर ठगों ने इंजीनियर के खाते से कुल 32 लाख रुपये निकाल लिए। जब इंजीनियर ने पैसे वापस मांगे, तो ठगों ने 12 लाख रुपये कमीशन देने का झांसा देकर और पैसे मांगने की कोशिश की।

इसी दौरान इंजीनियर को ठगी का एहसास हुआ। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान निवेश प्रस्ताव में पैसे लगाने से पहले जांच-पड़ताल करने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें