तिल्दा। जिले में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन से गांव का अस्तित्व खतरे में है. खनन माफिया चंद पैसों के खातिर तिल्दा ब्लाक के गाँवों का आस्तित्व मिटाने में लगे हुए हैं चाहे वह सिनोधा हो या खपरी या अन्य गांव सभी जगह लगातार सैकड़ों की संख्या में JCB एवं डंफर लगातार खनन माफिया अवैध उतखनन कर रहे हैँ सुंदर गाँवो का नामोनिशान मिटाने से गुरेज नहीं आ रहे हैं जहां गाँवों का आस्तित्व खतरे में पड़ चुका है।
इसके पीछे दो मकसद हैं एक तो मिट्टी मुरम बेचकर अधिक से अधिक पैसा कमाना अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार ड्यूटी करने आते जाते रहते हैं, क्या कभी भी रास्ते में इनकी नज़र खनन माफियाओं के जेसीबी या सैकड़ों डंफर में कर रहे अबैध मिट्टी या मुरम परिवहन पर नहीं पड़ती या इन अधिकारियों के संरक्षण में यह अबैध कारोबार फलफूल रहा है अब यह देखना होगा कि मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।