रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के समता कॉलोनी निवासी कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर आज देर शाम रायपुर निज निवास पहुंचा. कारोबारी दिनेश को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिसमें उनके परिजन, रिश्तेदार, नेता और शहर के कई लोग शामिल हैं. महापौर मीनल चौबे भाजपा के कई नेता और शहर के प्रबुद्धजन स्वर्गीय दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
दिनेश का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से बाहर निकल गया। इसके बाद उसे समता कॉलोनी स्थित घर ले जाया गया। गुरुवार को स्वर्गीय दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार किया जाएगा दिनेश की अंतिम यात्रा की जुलूस के रूप में होगी जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग और शहर के प्रबुद्धजन शामिल होंगे।
बता दें कि समता कॉलोनी रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया (45 वर्ष) को आतंकियों ने कश्मीर बैसरन घाटी में उसी दिन गोली मारी, जिस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी. दिनेश पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह सेलीब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने दिनेश को गोलियों से भून डाला।