बड़ी खबर : पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को हिरासत में लिया, आंख पर पट्टी बांधकर जारी की तस्वीर…

पंजाब । बॉर्डर से एक बड़ी खबर आ रही है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान पीके सिंह गलती से पंजाब स्थित BSF पोस्ट जलोके दोना के पास जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गए। इसके बाद उन्हें पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। घटना के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने जवान की तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें जवान की आंखों पर पट्‌टी बंधी हुई है। वह AK 47 राइफल और पानी की बोतल के साथ नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों से स्पष्ट होता है कि जवान ड्यूटी पर तैनात थे जब यह अनजाने में सीमा पार कर बैठे।BSF और पाकिस्तान के बीच संपर्क में तेजीमिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ़ जवान पीके सिंह पश्चिम बंगाल के कोलकाता के हुगली जिले का निवासी है। उन्हें अब तक पाक रेंजर्स द्वारा रिहा नहीं किया गया है। घटना के बाद बीएसएफ़ अधिकारियों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच संपर्क साधा गया है और जवान की सुरक्षित वापसी के प्रयास जारी हैं।बताया जा रहा है कि जवान गलती से गस्त के दौरान पाकिस्तानी सीमा पार कर गया था।

182वीं बटालियन के कॉन्स्टेबल पीके सिंह को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में हिरासत में लिया गया। भारतीय जवान की जल्द रिहाई के लिए सीमा सुरक्षा बल (bsf ) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला गुरुवार दोपहर 2 बजे के आसपास का बताया जा रहा है, जब पाकिस्तान रेंजर्स ने जवान को हिरासत में लिया। जवान वर्दी में था और उसके पास उसकी सर्विस राइफल थी। वह किसानों के साथ था, जब वह छाया में आराम करने के लिए आगे बढ़ा, तो रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें