रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के मार्गदर्शन में जुआ और सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अश्विनी नगर सामुदायिक भवन के पास जुआ खेल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मुकबीर से मिली सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से नगद 5500 रुपये और ताश पत्तियां भी बरामद कीं।
आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और उन्हें 26 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। संगठन से नई उम्मीदें गिरफ्तार किए गए आरोपी: बसंत सोना (उम्र 46 वर्ष, कुशालपुर, थाना पुरानी बस्ती) सुशील वर्मा (उम्र 43 वर्ष, कैलाशपुरी, थाना कोतवाली) राकेश शाहा (उम्र 43 वर्ष, संजय नगर, थाना टिकरापारा) ओमप्रकाश देवांगन (उम्र 38 वर्ष, कुकरी पर मजार के पीछे, थाना पुरानी बस्ती)