बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु, पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के मार्गदर्शन में एवं सूरजपुर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आकाश साहू के निर्देशानुसार एनएसयूआई प्रतापपुर, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत पुराना बस स्टैंड कॉलेज चौक के पास सभी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया तथा कैण्डल मार्च निकाला। इस अवसर पर डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं उपस्थित छात्रों ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपनी गहरी नाराजगी प्रकट की। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवादियों की इस घिनौनी हरकत की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। इस घटना से पूरे नगर में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सूरजपुर एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंदन गुप्ता, छात्र नेता मो. दिलसाद अंसारी, पंकज सिंह, लालू, धर्मजीत, सोयमा, अजय सिंह, रिजवान अंसारी, रिंकी मरावी, अमरीता सिंह, गीता टेकाम, लालमुनि, चन्दु, सुनील, दानिश सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।