दर्दनाक हादसा : राजधानी के खारुन नदी में नहाते वक्त डूबे दो युवक, एक की बॉडी बरामद दूसरे की तलाश जारी..

रायपुर। राजधानी रायपुर में खारुन नदी में नहाने के दौरान डूबे दो युवकों में से एक की बॉडी बरामद कर ली गई है। रविवार को शुरू हुए रेस्क्यू अभियान के बाद आज सुबह अर्जुन यादव का शव SDRF की टीम ने बरामद कर लिया। वहीं, दूसरे युवक भूपेश भूडे की तलाश अब भी जारी है।घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के काठाडीह सात पाखर डैम के पास की है।

जानकारी के अनुसार, अर्जुन और भूपेश अपने दोस्तों के साथ संडे का आनंद लेने के लिए डैम पहुंचे थे। नहाने के दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके दोस्तों ने तुरंत पुलिस और राहत टीम को सूचना दी।

बताया गया कि अर्जुन यादव नवा रायपुर का निवासी था, जबकि भूपेश भूडे जोरा क्षेत्र का रहने वाला है। घटना के बाद से अर्जुन के परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं, भूपेश के परिजन उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद में डैम के किनारे बैठकर इंतजार कर रहे हैं। SDRF की टीम रेस्क्यू अभियान चलाते हुए भूपेश की तलाश में जुटी हुई है। प्रशासन ने भी घटनास्थल पर अतिरिक्त राहत बल तैनात कर दिया है। 

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें