बिट्टू सिंह राजपूत@सूरजपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के देवनगर गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां 50 वर्षीय अधेड़ महिला जमीला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया।

शुरुआती जांच में महिला के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, जमीला के बहु और बेटे अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते थे। आशंका जताई जा रही है कि मारपीट के बाद महिला को फांसी पर लटकाया गया हो सकता है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।
सूरजपुर के जंगल में प्रेमी युगल ने एक साथ लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस