इस शहर में पुलिस के सामने चाकूबाजी, ट्रक ड्राइवर पर ताबड़तोड़ हमला

राजनांदगांव। हाईवे पर पार्री नाला दरगाह के पास ट्रक ड्राइवर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। घटना को तीन मोपेड सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है। गंभीर बात यह है कि जब यह घटना हुई, पार्रीनाला दरगाह में चल रहे उर्स की सुरक्षा में पुलिस के जवान भी मौजूद थे। ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सोमवार की रात 3 बजे के करीब की है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि ट्रेलर चालक राकेश पाल रायपुर में लोहा खाली कर वापस महाराष्ट्र लौट रहा था, ड्राइवर पार्रीनाला दरगाह के पास पहुंचा था, तभी तीन मोपेड सवार युवकों ने ट्रेलर रोकने ईशारा किया।

ड्राइवर ने जैसे ही ट्रेलर सड़क किनारे रोका आरोपियों ने उससे गाली गलौज शुरू कर दी। ट्रेलर की रफ्तार अधिक होने की बात कहते ड्राइवर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना होने के बाद पास मौजूद पुलिस जवानों की नजर ड्राइवर पर पड़ी। जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें