Surajpur News: मंत्री राजवाड़े ने परिवार का बांटा दर्द , दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने का दिलाया भरोसा

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। रामानुजनगर थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची की दरिंदगी से की गई हत्या ने पूरे जिले को गहरे शोक और आक्रोश में डुबो दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद हर ओर इंसाफ की मांग उठ रही है। शुक्रवार को प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचीं और अपने संवेदनाओं के साथ उनका दुख बांटा। उनके साथ प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी भी मौजूद रहे।

परिजनों से मुलाकात के दौरान मंत्री राजवाड़े की आंखें भी भर आईं। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा, “यह सिर्फ आपकी नहीं, पूरे समाज की पीड़ा है। एक माँ के तौर पर मैं इस दर्द को महसूस कर सकती हूं। सरकार इस मुश्किल घड़ी में हर कदम पर आपके साथ खड़ी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

गृहमंत्री से चर्चा कर दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
मंत्री ने मौके पर ही राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा से फोन पर चर्चा की और सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा, “ऐसे दरिंदों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। कानून अपना काम करेगा और मासूम को जरूर न्याय मिलेगा।”

सरकार की संकल्पना: हरसंभव मदद और बच्चियों की सुरक्षा सर्वोपरि

मंत्री राजवाड़े ने भरोसा दिलाया कि सरकार न सिर्फ परिवार को हरसंभव सहायता देगी, बल्कि बच्चियों की सुरक्षा के लिए और कड़े कदम भी उठाएगी। उन्होंने कहा, “यह केवल कानूनी नहीं, सामाजिक युद्ध है, जिसे हम मिलकर लड़ेंगे। अब किसी मासूम का बचपन दरिंदगी की बलि नहीं चढ़ने देंगे।”

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें