महाराणा प्रताप जयंती पर जरही में हिंदू संगठनों का भव्य कार्यक्रम, वीरता और राष्ट्रभक्ति का संदेश

सूरजपुर। नगर पंचायत जरही में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में हिंदू संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय चौक पर हुए इस आयोजन में दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बड़ी संख्या में नगरवासियों की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापपुर खंड संघ संचालक श्री दिनेश पांडेय, भैयाथान खंड संघ चालक श्री जटाधारी सिंह, क्षत्रिय समाज के श्री तेजबहादुर सिंह एवं श्री अरुण सिंह गुड्डू तथा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पुरन राम राजवाड़े शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पुरन राम राजवाड़े ने कहा, “महाराणा प्रताप का जीवन मातृभूमि के प्रति निष्ठा, साहस और आत्मबलिदान का प्रतीक है। उन्होंने मुगल अत्याचारों के विरुद्ध संघर्ष किया और मेवाड़ की स्वतंत्रता की रक्षा की। उनका संकल्प हर भारतीय के लिए प्रेरणास्पद है।”

क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि श्री अरुण सिंह गुड्डू ने कहा, “महाराणा प्रताप ने सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी अपने साहस और युद्धकौशल का लोहा मनवाया। उनका जीवन राष्ट्रधर्म, स्वाभिमान और त्याग का सर्वोच्च उदाहरण है।”

इस मौके पर बिट्टू सिंह राजपूत, बिनोद बिहारी, पिंटू सिंह, बिकेश जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति के भाव और सामाजिक एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें