इंटरसिटी एक्सप्रेस के टॉयलेट में इस हाल में मिला युवक, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक ने ट्रेन के टॉयलेट में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि भिलाई निवासी युवक की लाश इंटरसिटी के टॉयलेट में लटकी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, भिलाई निवासी युवक जगबंधु का किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि युवक भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक था। दो दिन पहले वह भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 6 में दोस्तों के साथ एक शादी में गया था। जिसके बाद वो घर वापस नहीं लौटा। शुक्रवार को पार्टी के बाद उसने अपने दोस्त को अपना मोबाईल पकड़ाया और एमजीएम स्कूल की ओर से दौड़ कर वहां से निकल गया था। काफी तलाश के बाद परिजनों ने भिलाई के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

प्रेमिका पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

मौत को गले लगाने से पहले युवक ने अपने दोस्त को एक वॉइस भेजा था। जिसमें वो प्रेमिका पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि अश्विनी नामक लड़की उसे आए दिन धमकी देती थी कि मैं तुम्हारे घर आकर तुम्हारी माँ तुम्हारी बहन के सामने तुमको बेज्जत करूंगी। लगातार ब्लैकमेल भी करती थी। उसने साफ कहा था कि तुम पुलिस में भर्ती होना चाहते हो तो तुमको पुलिस में भी भर्ती ने नहीं दूंगी, तुम्हारे खिलाफ एफआईआर करवा दूंगी। जिससे परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर दुनिया को अलविदा कह दिया। अब परिजनों ने रिकार्डिंग सार्वजनिक करते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें