पामगढ़ थाना क्षेत्र के नहर किनारे युवक की लाश मिलने से मच हड़कंप, सदमें में परिजन..

जांजगीर चांपा। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बार गांव के बड़े नहर के पास मृत अवस्था में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना के सूचना पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ थाना क्षेत्र के चेऊडीह निवासी संजय टंडन पिता और रामलाल टंडन उम्र लगभग 35 वर्ष जो की पामगढ़ के पंकज पेट्रोलियम पर काम करता था।मृतक शादीशुदा है जिसके पांच छोटी-छोटी बेटी हैं।घटना के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुराहाल है, गांव में मातम पसरा हुआ है।

बताया जा रहा है कि मृतक बुधवार के दोपहर 12 बजे लगभग ड्यूटी खत्म कर पंप से निकलना बताया गया जिसके बाद बारगांव के बड़े नहर के पास मृत अवस्था में उसकी लाश मिली है। मामले की सूचना पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को मर्चुरी भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले में पामगढ़ पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें