सूरजपुर में नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख की ठगी,एक आरोपी गिरफ्तार

बिट्टू सिंह राजपूत,सूरजपुर।तेन्दुपत्ता प्रबंधक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को रेवटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर की गई।

रेवटी चौकी क्षेत्र के ग्राम बटई निवासी रामजतन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2024 में उसकी पुत्री को तेन्दुपत्ता प्रबंधक की नौकरी दिलाने के नाम पर अब्दुल रहीम नामक व्यक्ति ने किस्तों में तीन लाख रुपये नगद लिए। काफी समय बीतने के बाद न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किए गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अब्दुल रहीम ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की। इस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 35/2025 के तहत धारा 318(4), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज किया।

पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर चलगली में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में रहीम ने ठगी की रकम लेना और उसमें से 2 लाख 45 हजार रुपये एक अन्य व्यक्ति को देना स्वीकार किया। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी कृष्णा सिंह, एएसआई ज्ञानचंद, प्रधान आरक्षक शरद सिंह, शिव राजवाड़े, आरक्षक बिरन सिंह और राजू मरकाम की प्रमुख भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें