CG Weather Update: प्रदेश में मानसून की दस्तक! बस्तर में झमाझम बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 28 मई को दंतेवाड़ा की ओर से दस्तक दे दी है। इसके साथ ही प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने बस्तर, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में तेज बारिश और अंधड़ की आशंका जताई गई है।

कम दबाव और चक्रवाती परिसंचरण का असरबंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर बना निम्न दबाव क्षेत्र और उससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण छत्तीसगढ़ के मौसम को प्रभावित कर रहा है।

अगले 24 घंटे में यह सिस्टम उत्तर की ओर बढ़कर डिप्रेशन में बदल सकता है। इसके प्रभाव से 29 और 30 मई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है, जिसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है।

तापमान में उतार-चढ़ावबीते 24 घंटों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। बस्तर संभाग में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा, जबकि अन्य संभागों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पेण्ड्रारोड में अधिकतम तापमान 36.3°C और न्यूनतम तापमान 22.8°C दर्ज किया गया, जो प्रदेश में क्रमशः सबसे अधिक और सबसे कम रहा।

रायपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावनाराजधानी रायपुर में आज आकाश सामान्यतः मेघाच्छादित रहने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आसपास रह सकता है।अगले 5 दिनों तक जारी रहेगी बारिशमौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ जगहों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है।

वहीं 48 घंटे बाद अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना जताई गई है।सावधानी बरतें — मौसम विभाग की अपीलमौसम की इस बदलती गतिविधि को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है, विशेषकर तेज हवा, अंधड़ और वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी गई है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें