जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से मटिगढ़ा में ट्रांसफार्मर स्थापित, ग्रामीणों को मिली भीषण गर्मी से राहत

सूरजपुर । जिला पंचायत सूरजपुर की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि देवपाल सिंह पैकरा के विशेष प्रयासों से प्रतापपुर जनपद के ग्राम पंचायत मटिगढ़ा के जूनागढ़ में आज ट्रांसफार्मर लगाया गया। यह कार्य ग्रामीणों की मांग और भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए त्वरित रूप से किया गया।

पिछले चार दिनों से गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बिजली आपूर्ति ठप होने से न केवल आमजन प्रभावित थे, बल्कि किसानों की सब्ज़ी की फसलें भी सूखने लगी थीं। खेतों को प्रतिदिन सिंचाई की आवश्यकता थी, लेकिन बिजली न होने से संकट गहराता जा रहा था।

ग्रामीणों ने अपनी समस्या जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पैकरा तक पहुँचाई। समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित विभाग को तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। आज ट्रांसफार्मर की स्थापना के साथ ही गांव में फिर से बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है।

इस जनहितकारी पहल से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गांव के किसानों और आम नागरिकों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा का आभार प्रकट किया है। भीषण गर्मी के इस दौर में ट्रांसफार्मर की स्थापना से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें