इस जिले में दिल दहला देने वाला मामला आया सामने, जायदाद के लिए पोते ने दादा को जलाया जिंदा

कवर्धा । कबीरधाम जिले के बामी गांव में हुए बुजुर्ग की दर्दनाक हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि मृतक का खुद का पोता निकला। जायदाद के लालच में आरोपी ने अपने 70 वर्षीय दादा झंडी साहू को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पुलिस ने आरोपी दीपक साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

क्या है मामला

मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बामी में यह दिल दहला देने वाली घटना घटी थी। 70 वर्षीय झंडी साहू अपने घर के बाहर सो रहे थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।

जांच में निकला पारिवारिक विवाद का मामला

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी और पारिवारिक पहलुओं की गहराई से जांच की। गांव वालों और परिजनों से पूछताछ के बाद पता चला कि मृतक झंडी साहू और उनके तीन बेटों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।विशेष रूप से मृतक के बेटे इतवारी साहू और उसके बेटे दीपक साहू को आशंका थी कि उन्हें जायदाद में कम हिस्सा मिलेगा। इसी नाराजगी में दीपक ने अपने दादा की हत्या की योजना बनाई और मौका पाकर पेट्रोल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया।

पुलिस का खुलासा

जानकारी के मुताबिक आरोपी दीपक साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह इस बात से बेहद नाराज था कि उसके दादा जायदाद का बड़ा हिस्सा दो अन्य बेटों को देना चाहते थे।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 1030(1) और 111 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

समाज को झकझोर देने वाली घटना

इस घटना ने न केवल बामी गांव, बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। जायदाद के लालच में खून के रिश्तों का इस तरह से अंत हो जाना सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर गहरी चोट है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें