इस जिले में अवैध रेत खदान की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर हुआ हमला

गरियाबंद। रेत खदान में अवैध उत्खनन की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर हमला कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें पत्रकार जान बचाकर दौड़ते और मदद की गुहार लगाते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना प्रेस की स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में एक पत्रकार दौड़ते हुए यह कहते नजर आ रहा है:
“हमें मारा जा रहा है… रेत खदान में रिपोर्टिंग करने आए थे…
पीछे से कुछ लोग दौड़ते हुए पत्रकार का पीछा कर रहे हैं। अफरा-तफरी का माहौल स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

क्या था मामला?

सूत्रों के अनुसार, पत्रकारों की टीम क्षेत्र की अवैध रेत खदान की स्थिति को उजागर करने पहुंची थी। इसी दौरान वहां मौजूद संदिग्ध लोगों ने उन्हें रिपोर्टिंग से रोकने की कोशिश की और फिर हमला कर दिया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें