सूरजपुर। जिले के ग्राम चुनगढ़ी के निवासियों ने जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर सूरजपुर से पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए एक लिखित आवेदन सौंपा है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि बटवारे की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा जानबूझकर बाधा उत्पन्न की जा रही है और विवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम चुनगढ़ी, थाना भटगांव के निवासियों रामशरण पिता रामलाल और देवशरण पिता रामलाल के नाम पर खसरा नंबर 1460, 1487, 1491 व 2100 के अंतर्गत कुल 2.60 हेक्टेयर भूमि संयुक्त स्वामित्व में दर्ज है। इस भूमि को चार भागों में बाँटने हेतु तहसीलदार भटगांव के समक्ष एक वाद प्रस्तुत किया गया था। किंतु आवेदकों का कहना है कि अनावेदक रामशरण भूमि के आधे से अधिक हिस्से पर कब्जा किए हुए हैं और बराबरी का हिस्सा देने से इनकार कर रहे हैं।
इस मामले में सिविल न्यायालय में वाद क्रमांक 180/2024 भी विचाराधीन है, परंतु अब तक कोई स्थगन आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में तहसीलदार ने पटवारी को प्रारंभिक फर्द तैयार करने का निर्देश दिया था। लेकिन आरोप है कि रामशरण ने कुछ सोशल मीडिया कर्मियों की मदद से भ्रामक प्रचार करते हुए मौके पर विवाद की स्थिति पैदा कर दी, जिससे राजस्व विभाग की कार्रवाई प्रभावित हुई।
आवेदकों ने कहा है कि वे उक्त भूमि के बराबर के हिस्सेदार हैं और चाहते हैं कि कानूनी प्रक्रिया के तहत निष्पक्ष रूप से बटवारा हो। लेकिन जानबूझकर बाधा उत्पन्न कर उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आवेदकों ने जिला प्रशासन से मौके पर पुलिस बल भेजने और बटवारा कार्यवाही को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करवाने की मांग की है।
प्रशासन की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जनदर्शन में मिली शिकायत के बाद राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की सक्रियता बढ़ सकती है।