रायपुर। पुड़िया में गांजा बेचते महिला-पुरुष गिरफ्तार हुए है, DKS हॉस्पिटल के पार्किंग के पीछे गांजा बेच रहे थे। गोलबाजार पुलिस को सूचना मिला थाना क्षेत्रांतर्गत डीकेएस अस्पताल के पार्किंग के पीछे एक व्यक्ति एवं एक महिला मादक पदार्थ गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन केशरीनंदन नायक द्वारा थाना प्रभारी गोलाबाजार को सूचना की तस्दीक कर आरोपीगणों कोे मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के दो व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम अफसाना बी उर्फ गुड़िया निवासी मोतीबाग चैक यूनियन क्लब रायपुर एवं दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम मोह.निजामुद्दीन उर्फ ईम्मू निवासी मोतीबाग चैक यूनियम क्लब रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया।
आरोपीगणों से उक्त मादक पदार्थ गांजा रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपीया अफसाना बी उर्फ गुड़िया एवं मोह.निजामुद्दीन उर्फ ईम्मू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 05.00किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसका मूल्य लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 111/2025 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
विदित हो कि अफसाना बी. उर्फ गुड़िया को इसके पूर्व थाना गोलबाजार से ही 110 पौवा अवैध शराब के साथ पकड़े जाने पर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर जेल निरूद्ध किया गया था एवं मोह. निजामुद्दीन उर्फ ईम्मू को पूर्व में भी गांजे सहित पकड़े जाने पर एनडीपीएस के तहत् कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपी 01.अफसाना बी उर्फ गुड़िया पति शेख हासिम उम्र 35 साल साकिन मोतीबाग चैक यूनियन बैंक के सामने थाना गोलबालार रायपुर छ.ग. 02.मोह.निजामुद्दीन उर्फ ईम्मू पिता मोह.सलीम उम्र 29 साल साकिन मोतीबाग चैक यूनियन क्लब के सामने थाना गोलबाजार रायपुर छ.ग.