स्कूली बच्चों ने किया खड़गवां चौकी का भ्रमण, प्रभारी ने समझाया पुलिस के काम करने का तरीका

स्कूली बच्चों ने किया खड़गवां पुलिस चौकी का भ्रमण, चौकी प्रभारी से जाना कानून का महत्व

सूरजपुर। जिले के वैष्णवी ग्रुप ऑफ स्कूल के विद्यार्थियों ने बुधवार को शिक्षकों के साथ खड़गवां पुलिस चौकी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर बच्चों ने पुलिस के कार्य प्रणाली को नजदीक से जाना और चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल से कानून, सुरक्षा और जिम्मेदार नागरिक बनने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

सुबह के समय स्कूल के प्राचार्य आशीष कुमार गुप्ता, उप प्राचार्य निक्की गुप्ता, शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा और शारदा मरावी की अगुवाई में बच्चे पुलिस चौकी पहुंचे। वहां सभी बच्चों ने एक-एक कर चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनके कार्यों को जाना।

बच्चों ने चौकी प्रभारी से कहा कि पुलिस की वजह से समाज में शांति और सुरक्षा बनी रहती है। हम हमेशा आपके काम को देखकर प्रेरित होते हैं और इसी कारण से हम आपके बीच कुछ समय बिताना चाहते थे।

इस अवसर पर चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने बच्चों से संवाद करते हुए बताया कि पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य अपराध पर नियंत्रण रखना, कानून व्यवस्था बनाए रखना और जरूरतमंदों की सहायता करना है।

प्रभारी ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे बड़े होकर एक जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमों का पालन करें, नशे से दूर रहें और कभी किसी अपराध की जानकारी हो तो पुलिस की मदद करें। उन्होंने बच्चों को सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर भी प्रेरणादायक बातें बताईं।

स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रभारी के स्थानांतरण पर उपहार देकर उन्हें शुभकामनाएं भी दी गईं। इस दौरान पुलिसकर्मियों सहित स्कूल के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने खुशी और आभार के साथ चौकी का भ्रमण पूरा किया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें