सूरजपुर। जिले के बसदेई चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिरसी गांव के पास गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें अज्ञात ट्रेलर ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक के सिर के परखच्चे उड़ गए जिससे उसकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, जिसकी शिनाख्त तेलगवां गांव निवासी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह सूरजपुर की ओर से पैदल ही भैयाथान की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान उसने रास्ते में कहीं शराब का सेवन किया और फिर सड़क किनारे सो गया।
इसी बीच सुबह में तेज रफ्तार कोयला लोड एक भारी ट्रेलर वहां से गुजरा, जिसने सड़क किनारे सोए युवक के सिर को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक के सिर के चिथड़े उड़ गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बसदेई पुलिस चौकी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना की जांच शुरू कर दी है।
गांव के लोगों का कहना है कि यह सड़क पहले से ही हादसों के लिए कुख्यात बनती जा रही है। बीते एक माह में सूरजपुर-भैयाथान मुख्य मार्ग पर ट्रेलर से कुचलने की यह दूसरी बड़ी घटना है।
फिलहाल बसदेई पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग ट्रेलर चालकों की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण और रात के समय निगरानी की मांग की है।