बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। जिले में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। खासतौर पर नगर की सफाई व्यवस्था संभाल रहीं स्वच्छता दीदियों के लिए यह मौसम किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। इस कठिनाई को देखते हुए नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े ने सराहनीय पहल करते हुए स्वच्छता दीदियों को रेनकोट उपलब्ध कराए।

शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित एक छोटे कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े ने रेनकोट वितरित किए। इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी और सभी स्वच्छता दीदी मौजूद रहीं।
अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की जिम्मेदारी हमारे स्वच्छता दीदियों के कंधे पर है। लगातार हो रही बारिश उनके कार्य में बाधा बन रही थी। ऐसे में उन्हें बारिश से बचाने के लिए रेनकोट की सख्त जरूरत थी, जिसे नगर पंचायत ने आज पूरा किया।
उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल हो सकता है जब हमारे स्वच्छता कार्यकर्ताओं को हरसंभव सहयोग मिले। भविष्य में भी स्वच्छता दीदियों की जरूरतों और समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस पहल की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है। नगर पंचायत जरही द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित रूप से स्वच्छता दीदियों का मनोबल बढ़ाने वाला है।