इस गांव के भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

आरंग। शनिवार को चपरीद में रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष चपरीद निवासी चंद्रशेखर साहू के जन्मदिन पर यह आयोजन किया गया।

स्वास्तिक पैथोलॉजी लैब समोदा के तत्वाधान चपरीद में आयोजित इस रक्तदान शिविर मे क्षेत्र एवं आसपास के 17 लोगो ने जनकल्याण की भावना के साथ रक्त दान किया। शिवनाथ ब्लड सेंटर की ओर से रक्तदान करने वालो को उपहार स्वरूप एक हेलमेट एवं प्रस्स्ती पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य लुकेश साहू सरपंच प्रतिनिधि उमेद्र साहू भाजयुमो समोदा महामंत्री हितेश साहू भाजपा नेता नकुल साहू मनीराम खंडेलवाल खेलावन् सेन एवं डॉक्टर रक्तदाता गण व ग्रामीण जन उपस्तिथ रहें।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें