छत्तीसगढ़ में शिक्षिका ने की पिटाई, बहरा हुआ छात्र हॉस्पिटल में भर्ती

डोंगरगढ़। खालसा पब्लिक स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र सार्थक सहारे की ज़िंदगी एक मामूली सी घटना ने बदल दी। घटना 2 जुलाई की है, जब SST की क्लास में पढ़ाई के दौरान शिक्षिका की बात को ठीक से न सुन पाने पर छात्र को कई थप्पड़ मारे गए। एक थप्पड़ इतना जोरदार था कि उसकी सुनने की शक्ति ही चली गई।

मामले में परिजनों ने अब विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) से कार्रवाई की मांग की है। परिजनों के अनुसार, जब सार्थक स्कूल से घर लौटा, तो उसने कहा, “मम्मी, अब ठीक से सुनाई नहीं दे रहा।” घबराए परिजन उसे तुरंत डोंगरगढ़ अस्पताल ले गए। लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ, तो उसे राजनांदगांव और फिर रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तक सुनने की समस्या बनी हुई है और डॉक्टरों का कहना है कि इलाज लंबा चलेगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें