रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपुरी में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान हीरा बाई साहू के रूप में हुई है, जो बाइक में पीछे बैठी हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला देवपुरी क्षेत्र में एक ब्रेकर पर बाइक से उछल कर नीचे गिर गई, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि हीरा बाई साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही हादसे से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने इलाके में स्पीड ब्रेकरों की उचित मार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।