बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा है ये आरोप

अंबिकापुर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को पुलिस थाने ले गई है। बड़े संख्या में कांग्रेस समर्थक भी थाने पहुंच गई है, और थाने के बाहर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मामला कमलेश्वपुर थाने का है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत किसानों की समस्या को लेकर सीएम साय से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोका और थाने ले गई। फिलहाल हाल उन्हें थाने में बैठाया गया है। वहीं उधर उनके समर्थक बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए हैं और थाने के बाद जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

दरअसल, मैनपाट में बीजेपी की प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है और सीएम साय भी यहां आए हुए हैं। इसी दौरान किसानों की समस्या को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सीएम से मिलने के लिए मैनपाट जा रहे थे, लेकिन कमलेश्वपुर चौक के पास सुरक्षा बलों ने पूर्व मंत्री समेत उनके समर्थक को रोक लिया और अमरजीत भगत के साथ कई समर्थकों को पुलिस थाने लेकर आ गई है। वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री भगत के समर्थक थाने में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें