राजधानी में पैराकैनो वर्कशॉप का हुआ आयोजन

रायपुर। भारतीय कयाकिंग-कैनोइंग संघ और छत्तीसगढ़ कयाकिंग-कैनोइंग संघ की ओर से प्रदेश में पहली बार पैराकैनो वर्कशॉप हुआ। इसमें प्रदेश के 20 पैराकैनो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए विशेषतौर पर भारतीय संघ की अर्जुन अवॉर्डी प्राची यादव, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मनीष कौरव और पैराकैनो प्रशिक्षक विपिन कुर्मी को बुलाया गया।

दो दिन चले इस वर्कशॉप में एक्सपर्ट्स ने खेल की बारीकियों को गहराई से बताया। साथ ही इस खेल से जुड़ी तकनीकी जानकारी भी दी।

प्राची यादव और पैरा खिलाड़ी मनीष कौरव ने खिलाड़ियों को बोट्स में बैठाकर खिलाड़ियों को एलिजिबिलिटी टेस्ट लिया। चयनित खिलाड़ियों को अब भोपाल स्थित पैरा स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जहां इस क्षेत्र से जुड़े अनुभवी कोच उन्हें गाइड करेंगे। पैराकैनो ट्रेनिंग बूढ़ापारा तालाब में हुई। इस मौके पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा भी पहुंचे। वर्मा ने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया। साथ ही दिव्यांग खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया यहां एसोसिएशन की ओर से पैराकैनो के लिए खरीदी गई दो नई बोट्स का ट्रायल भी कराया गया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें