सूरजपुर पुलिस ने फरार मवेशी तस्कर को किया गिरफ्तार ,पहले 21 मवेशी और वाहन हुए थे जब्त

बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। चौकी बसदेई पुलिस को मवेशी तस्करी के एक बड़े मामले में अहम सफलता मिली है। पुलिस ने झारखंड के गढ़वा जिले के ग्राम बाना मसुरिया निवासी मकसूद खान पिता अब्दुल रसीद खान उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व में पकड़े गए मवेशी तस्करों का मुख्य सरगना था और घटना के समय से ही फरार चल रहा था।

गौरतलब है कि दिनांक 11 जून 2025 को बसदेई पुलिस ने सिंगरौली मध्यप्रदेश के रहने वाले तीन मवेशी तस्करों को जिसमें मोहम्मद रहीम, तनवीर और खलीद हुसैन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 नग मवेशी कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार रुपये एवं एक स्वराज माजदा वाहन जब्त किया था। इन आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(घ) एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया था।

मामले के मुख्य आरोपी मकसूद खान की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने विशेष निर्देश दिए थे। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी कोरिया जिले में लगातार ठिकाना बदलते हुए छिप रहा है। इस पर चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में मकसूद ने स्वीकार किया कि वह पूर्व में गिरफ्तार तीनों आरोपियों के साथ मिलकर मवेशियों की तस्करी करता था। पुलिस ने बीएनएस की धारा 111 के तहत अलग से मामला दर्ज करते हुए तस्करी में प्रयुक्त एक स्कार्पियो वाहन भी जब्त किया है।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पांडेय, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, प्रेम सिंह, आदित्य यादव एवं अशोक केंवट की सक्रिय भूमिका रही।

उल्लेखनीय है कि मकसूद खान के विरुद्ध थाना ओड़गी एवं चौकी वाड्रफनगर में भी मवेशी तस्करी के प्रकरणों में चालानी कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें