इस जिले में मां के साथ सो रही बच्ची का अपहरण

जांजगीर चाम्पा । दोपहर को मां के साथ सो रही बच्ची गायब हो गई. बच्ची की मां की जब नींद खुली तो उसने बच्ची को तलाश करना शुरु कर दिया. गायब बच्ची की उम्र महज 4 महीने की थी. बच्ची के गायब होने की खबर गांव में जंगल के आग की तरह फैल गई. आनन फानन में गांव के लोग बच्ची की तलाश में जुट गए. लापता बच्ची की मांग का रो रोकर बुरा रहा.

सोते वक्त घर से गायब हो गई बच्ची: बच्ची की खोजबीन के दौरान कुछ लोगों को घर के पीछे बने एक गड्ढे में बच्ची के होने की खबर मिली. गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पानी में डूबे बच्ची के शव को बाहर निकाला. बच्ची की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. गांव के लोगों ने घटना की सूचना शाम के वक्त पुलिस को दी.

4 महीने की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या: पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक बच्ची की मां की शादी शहडोल में हुई है. मृतक बच्ची की एक तीन साल की बड़ी बहन भी है. पीड़ित महिला की जब दूसरी बार डिलीवरी होनी थी तब वो मायके आई. महिला ने यहां पर बच्ची को जन्म दिया. मां अपनी चार महीने की बेटी के साथ मां के यहां रह रही थी. वारदात वाले दिन दोपहर को वो बेटी के साथ सोई थी.

घर के पीछे बने गड्ढे में मिली लाश: महिला जब सोकर उठी तो देखा कि बिस्तर पर उसके साथ लेटी उसकी बच्ची गायब है. पीड़ित महिला ने चीखते हुए ये बात अपने मां और बाकी के परिवार वालों को दी. घर लोग बच्ची को खोजने लगे. इसी बीच किसी ने बताया कि एक बच्ची का शव उसके ही घर के पीछे बने गड्ढे में पड़ा है. पामगढ़ पुलिस अब बच्ची के अपहरण और उसके बाद हत्या किए जाने की जांच शुरु कर चुकी है. पामगढ़ पुलिस ने वारदात वाली जगह के आस पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की है. परिजनों से भी बातचीत की जा रही है.दोपहर के वक्त मेरी बेटी अपनी बच्ची के साथ सो रही थी. बेटी की जब नींद खुली तो देखा कि उसकी बेटी घर से गायब है. खोजते हुए जब हम घर के पीछे बने गड्ढे पर गए तो वहां पर बच्ची की लाश मिली: परिजन

केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की साइबर ब्रांच, डॉग स्क्वायड और फॉरेसिक एक्सपर्ट के माध्यम से जांच कराई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. अपहरण के बाद हत्या किए जाने की जांच की जा रही है: उमेश कुमार कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक, जांजगीर

पुलिस ने दिया भरोसा: गांव के लोगों का कहना है कि चार महीने की मासूम बच्ची की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है. जिस किसी ने भी इस वारदात को अंजाम दिया है उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. पुलिस ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें