सीतापुर में शादी समारोह की मारपीट ने लिया सांप्रदायिक रंग ,NH पर देर रात तक चला प्रदर्शन

हाथोर समाचार ,अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर में तीन दिन पूर्व हुए एक शादी समारोह में दो युवकों के बीच हुई मारपीट का मामला सोमवार की रात सांप्रदायिक रंग लेता नजर आया। घटना के बाद एक पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। इसकी जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए और उन्होंने एफआईआर दर्ज करने वाले युवक के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर वे थाने के सामने नेशनल हाइवे पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवक व युवतियां शामिल रहे। अंततः पुलिस को देर रात दूसरे पक्ष की भी एफआईआर दर्ज करनी पड़ी।

मामले के अनुसार, सीतापुर के उरांवपारा में आयोजित शादी समारोह में डांस के दौरान उरांवपारा निवासी एक युवक और काराबेल के समीप रायकेरा के टोकोपारा निवासी युवकों के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया था। इसके बाद टोकोपारा के युवकों ने सीतापुर थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सोमवार रात जब यह जानकारी उरांवपारा के लोगों तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। उनका कहना था कि उन्होंने शादी की रात ही आवेदन देकर आशंका जताई थी कि उनके साथ मारपीट हो सकती है, इसके बावजूद उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया। इसी बात से नाराज होकर वे रात 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन करते रहे, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सांप्रदायिक तनाव बढ़ा, दोनों पक्षों की एफआईआर दर्ज

एक पक्ष के खिलाफ हुई एफआईआर और दूसरे पक्ष की शिकायत न लेने से मामला सांप्रदायिक तनाव में बदल गया। उरांवपारा के लोगों ने टोकोपारा के युवकों के खिलाफ भी अपराध दर्ज करने की मांग की। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर दी।

वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे, मंगलवार को नगर बंद का आह्वान

विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही सरगुजा एएसपी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश दी। देर रात मामला शांत कराया गया, लेकिन मंगलवार सुबह उरांवपारा के लोगों ने व्यापारियों से मिलकर सीतापुर नगर बंद का आह्वान कर दिया। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही।

विधायक पहुंचे, भारी पुलिस बल तैनात

दोपहर में चक्काजाम की सूचना पर सीतापुर विधायक भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। मंगलवार शाम तक नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। किसी भी संभावित परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने भारी सुरक्षा बल की तैनाती की है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें