कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ मामला हुआ दर्ज, पड़ोसी की पत्नी, मां और जीजा से गाली-गलौच का आरोप

ब्रेकिंग । छत्तीसगढ़ जैजैपुर के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर ने पत्नी, मां और जीजा से गाली-गलौच कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

चंद्रशेखर राठौर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के घर के दो एसी के आउटडोर व चिमनी से धुंआ निकलने वाले स्थान को उसकी जमीन तरफ रखा है, जिसे हटाने को कहने के बाद भी नही हटाया था। 10 जून को बालेश्वर साहू के मकान पर काम करने वाले नौकर को हटाने कहा था। इस बात की जानकारी मिलते ही जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने गली और फिर घर आकर घर वालों से अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और जीजा हेमंत राठौर से मारपीट की, जिससे उनके गाल और पीठ पर चोट आई है। उसके माता-पिता, उसकी पत्नी और बच्चों को यदि भविष्य मे कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार बालेश्वर साहू होगा। शिकायत पर विधायक के खिलाफ बीएनएस की धारा 329(4), 296, 351(2) और 115 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

वहीं विधायक बालेश्वर साहू ने भी पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से  मामला दर्ज कर जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें