बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के बेलकुर्ता गांव में एक दर्दनाक हादसे में चार साल की मासूम बच्ची की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मासूम बच्ची घर के भीतर खेल रही थी, तभी अचानक वह बिजली के संपर्क में आ गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि बच्ची खेलते-खेलते किसी खुले वायर या बिजली उपकरण के संपर्क में आ गई, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर फैल गई है। सूचना मिलने पर रामचंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि करंट किस कारण से फैला और लापरवाही किसकी थी। गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और स्थानीय लोग विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। परिजन प्रशासन से मुआवजे और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।