दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर। भोजपुरी फिल्मों में हीरोइन और सिंगर बनाने का लालच देकर एक युवती को अपने जाल में फंसाने वाले आरोपी को सूरजपुर पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़िता के साथ न केवल शारीरिक और मानसिक शोषण किया, बल्कि उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार प्रताड़ित करता रहा।

जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई 2025 को चांदनी थाना क्षेत्र की एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी पहचान पटना निवासी चिंतामणी (35 वर्ष) से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने भोजपुरी फिल्मों में अभिनय का अवसर और डेढ़ लाख रुपये मासिक वेतन का झांसा दिया। इस पर भरोसा कर युवती पटना पहुंची, जहां आरोपी ने उसका मोबाइल छीनकर उसे किराए के कमरे में बंधक बना लिया और उसके साथ अनाचार किया।
पीड़िता किसी तरह एक महीने बाद वहां से भाग निकली, लेकिन आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे दोबारा पटना बुलाया और फिर शोषण किया। बाद में आरोपी ने फर्जी सोशल मीडिया आईडी के जरिए पीड़िता के वीडियो और फोटो भी वायरल कर दिए।
पीड़िता की शिकायत पर चांदनी थाना पुलिस ने आरोपी चिंतामणी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(2), 127(3), 87, 64(2), 308(2), 351(2) और आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम पटना रवाना की गई।
पुलिस टीम ने पटना में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया है। उसके पास से एक लैपटॉप और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं, जिनका उपयोग वीडियो बनाने और वायरल करने में किया गया था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, प्रधान आरक्षक ईशित बेहरा, दीपक दुबे, सुशील तिवारी और आरक्षक विकास मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।