छत्तीसगढ़ में चावल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू

बलौदाबाजार। कोतवाली थाना क्षेत्र के भाटापारा रोड में चावल से भरे हुए ट्रक के केबिन में आग लग गई। धुंआ निकलते देख वाहन चालक ने ट्रक को तत्काल सडक़ किनारे खड़ा किया और कूदकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर ने पुलिस और दमकल टीम को सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक बिलाईगढ़ से चावल भरकर अर्जुनी स्थित गोदाम में रखने जा रहा था। इसी बीच वाहन में आग लग गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड का सहयोग मांग तत्काल आग पर काबू करवाया। हालांकि जब तक काबू पाया जाता, तब तक आग फैल चुकी थी और कैबिन सहित चावल में भी आग लग चुकी थी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग पर काबू पा लिया गया है। कोतवाली पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें