बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर ।जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बृज नगर के समीप घने घाघीकोन्हा जंगल से सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बृज नगर निवासी छोटू सिंह (उम्र 20 वर्ष, पुत्र बाली सिंह, जाति गोंड) और एक अज्ञात युवती (उम्र लगभग 18-20 वर्ष) का शव जंगल में एक पेड़ पर एक ही चुन्नी के सहारे फांसी पर झूलता मिला।
ग्रामीणों द्वारा जंगल में शव देखे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जांच प्रारंभ कर दी। युवक की पहचान छोटू सिंह के रूप में हुई है, परंतु युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शवों की स्थिति से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अन्य कोणों से भी जांच कर रही है।सूत्रों के अनुसार, दोनों ने एक ही चुन्नी से फंदा बनाकर एक साथ जान दी है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बहरहाल
इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
पुलिस की अपील
चौकी प्रभारी लटोरी ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि यदि किसी युवती के लापता होने की सूचना हो या किसी के द्वारा किसी अज्ञात युवती के संबंध में जानकारी दी जा सके, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि मृतका की पहचान सुनिश्चित की जा सके और आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा सके।